मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जाने - कहां कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली। मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है। (आईएमडी) अनुसार 30 व 31 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में गुरुवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा। विभाग के अनुसार प्रदेश में घने कोहरे व सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा जबकि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 जनवरी व 1 फरवरी को फिर से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने एक और दो फरवरी को मध्य प्रदेश में जबकि 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से 31 जनवरी और 1 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश हो सकती है। एक फरवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में जबकि एक और दो फरवरी को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 29 और 30 जनवरी को उत्तराखंड में पाला पड़ने की स्थिति बने रहने की संभावना है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0