अयोध्या: समरसता भोज से बढ़ता है आपसी प्रेम- धर्मेंद्र सिंह टिल्लू
अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में श्रीभरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में सामूहिक समरसता भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सहकारी बैंक समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू मुख्य अतिथि रहे।
नंदीग्राम भरतकुंड में सामूहिक समरसता भोज का आयोजन, धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू रहे मुख्य अतिथि
पूराबाजार, अयोध्या, अचल वार्ता। प्रभु श्रीराम के अनुज योगीराज भरत की तपोस्थली स्थित श्रीभरत हनुमान मिलन मंदिर, नंदीग्राम भरतकुंड परिसर में सोमवार को सामूहिक समरसता भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
सामूहिक समरसता भोज के मुख्य अतिथि सहकारी बैंक समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वयं कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को भोजन परोसकर आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समरसता भोज समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और सामाजिक मजबूती को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि वे सदैव अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने इस आयोजन को सामाजिक और सामरिक समरसता की मिसाल बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में भाजपा नेता मुन्ना सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, रमाकांत पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, योगेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष धर्मराज वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राकेश मिश्र, बीकापुर मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, शैलेंद्र पांडेय मोनू, राजन पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, अंजनी कुमार पांडेय, अंबरीश पांडेय, अशोक तिवारी, अनिल पांडेय, संदीप गुप्ता, राम केदार पांडेय, आशीष मिश्र, सूर्यनारायण दूबे, अमरनाथ सिंह, संतोष सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र, भरतजी श्रीवास्तव, शिवम सिंह, ग्राम प्रधान सुनील सिंह, सुनील दूबे, राम भरत पांडेय, सभासद शनि पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने सहभागिता कर समरसता भोज ग्रहण किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0