सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर: एमसीएक्स से अंतरराष्ट्रीय बाजार तक रिकॉर्ड तेजी, सोना 1.62 लाख के पार
सोना और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, एमसीएक्स पर सोना 1.62 लाख और चांदी 3.77 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची
नई दिल्ली, अचल वार्ता।
बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक दोनों कीमती धातुएं ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना और चांदी ने नए रिकॉर्ड बनाए, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार 5,200 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया।
एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर
घरेलू वायदा बाजार में सोने की शुरुआत तेज बढ़त के साथ हुई। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 2,201 रुपये की मजबूती के साथ 1,59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। कारोबार के दौरान सोने ने 1,62,429 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया सर्वोच्च स्तर छू लिया।
खबर लिखे जाने तक सोना करीब 3,001 रुपये की तेजी के साथ 1,60,700 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
चांदी ने भी बनाया नया इतिहास
चांदी के वायदा भाव में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाला चांदी का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 8,542 रुपये की बढ़त के साथ 3,64,821 रुपये प्रति किलो पर खुला।
दिन के कारोबार में चांदी ने 3,77,655 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई स्तर हासिल किया। फिलहाल यह करीब 19,469 रुपये की तेजी के साथ 3,75,748 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की चमक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूती बनी रही। कॉमेक्स पर सोना पहली बार 5,200 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया और कारोबार के दौरान 5,242.20 डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं चांदी भी इस साल के उच्च स्तर के करीब मजबूती के साथ कारोबार करती नजर आई।
क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम?
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग के कारण सोना और चांदी लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। निवेशक मौजूदा हालात में कीमती धातुओं को सुरक्षित निवेश मानकर खरीदारी बढ़ा रहे हैं
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0