अयोध्या : फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नहीं आते डॉक्टर
अचल वार्ता,अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। अस्पताल आने वाले मरीजों को चिकित्सक न मिलने से बिना उपचार के ही वापिस जाना पड़ रहा है। वायरल वीडियो में फार्मासिस्ट ने बताया की डॉक्टर साहब अपने कमरे पर है कोई काम हो तो बुला दे।
मजे की बात है कि शासन द्वारा लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास कर रहा है। लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण सारे प्रयास असफल हो रहे है। इसका नजारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज में देखने को मिल रहा है। जहां पर एक डॉक्टर फार्मासिस्ट तीन अन्य लोगों की तैनाती की गई है। लेकिन वर्तमान में एक फार्मासिस्ट अस्पताल में मौजूद मिले बाकी अन्य लोग नदारत रहे। फार्मासिस्ट के सहारे मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इससे मरीजों को बीमारी की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसी भीषण गर्मी में लोगों को बुखार, लू और संक्रामक बीमारियां हो रहीं है। इससे लगभग सैकड़ों मरीजों का आना जाना लगा रहता है।
ऐसी स्थिति में मरीजों को सीएचसी व जिला अस्पताल में जाना पड़ता है। साथ ही चिकित्सक न होने से कस्बा के प्राईवेट चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ रहा है। साथ ही गरीब व असहाय लोग आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण बीमारियों का उपचार नहीं करा पा रहे है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आकाश मोहन ने बताया कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच लोगों की नियुक्ति की गई है जिनमें से एक स्टाफ 15 दिन के लिए मेडिकल पर चल रहा है। इससे पहले भी सूचना मिली थी मौके पर निरीक्षण किया गया था जिसमें दो लोग अनुपस्थित पाए गए थे जिनका 7 दिन का वेतन काटा गया है। दोबारा फिर से जांच करुंगा अनुपस्थित पाए गए डॉक्टरों पर जांच उपरांत कार्रवाई भी की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0