अयोध्या: शहनाइयों की गूंज में 126 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, सामूहिक विवाह समारोह में उमड़ा उत्साह

अयोध्या के मवई ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 126 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार और शहनाइयों की गूंज के बीच परिणय सूत्र में बंधे। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए योजना को बेटियों के सम्मान और आत्मनिर्भरता की गारंटी बताया।

Jan 23, 2026 - 22:24
Jan 26, 2026 - 22:10
 0  13
अयोध्या: शहनाइयों की गूंज में 126 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, सामूहिक विवाह समारोह में उमड़ा उत्साह

मवई,अयोध्या , अचल वार्ता।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को मवई ब्लॉक क्षेत्र स्थित राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज परिसर, मांजनपुर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, शहनाइयों की मधुर गूंज और पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच 126 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और नए जीवन की शुरुआत की। आयोजन स्थल पर दिनभर उत्सव और उल्लास का माहौल बना रहा।

बेटियों के सम्मान और आत्मनिर्भरता की मजबूत पहल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। उन्होंने कहा—

“सरकार की मंशा है कि आर्थिक तंगी किसी भी बेटी के विवाह में बाधा न बने। यह योजना बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबी भविष्य की गारंटी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के साथ-साथ अनावश्यक खर्च पर भी रोक लगाता है।

अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता

इस अवसर पर मवई ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी भावना यादव एवं रुदौली ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी घराती की भूमिका में नजर आए और विवाह संस्कारों में सहभागिता निभाई।

लोक गायिका प्रतिमा यादव द्वारा प्रस्तुत विवाह गीतों ने समारोह में चार चांद लगा दिए।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का पगड़ी और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। आयोजन में नोडल अधिकारी नीलम सिंह भी मौजूद रहीं।

प्रत्येक जोड़े को मिलेगा आर्थिक सहयोग

समाज कल्याण अधिकारी रवीश मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े के बैंक खाते में 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा प्रति जोड़े लगभग एक लाख रुपये की सहायता के तहत उपयोगी घरेलू एवं वैवाहिक सामग्री भी प्रदान की जा रही है, जिससे दंपती सम्मानपूर्वक और आत्मनिर्भर जीवन की शुरुआत कर सकें। योजना को पूरी पारदर्शिता और गरिमा के साथ लागू किया जा रहा है।

नवदंपतियों को वितरित की गई उपयोगी सामग्री

सामूहिक विवाह के दौरान प्रत्येक जोड़े को साड़ी, पेटीकोट, चुनरी, पैंट-शर्ट का कपड़ा, फेंटा/गमछा, चांदी की पायल व बिछिया, स्टील डिनर सेट, कुकर, कढ़ाही, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलर, आयरन प्रेस, डबल बेड चादर, कंबल, गद्दा, तकिया, सिंदूर, चूड़ियां, कंगन, मिक्सर ग्राइंडर, ऊनी शाल, सूट एवं कैशरोल सहित अन्य घरेलू सामग्री वितरित की गई।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी भगवानदीन ने किया। इस अवसर पर मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ला, सचिव लालजी चौरसिया, गनौली समिति के गन्ना डायरेक्टर रामप्रेस यादव, किशोरी लाल भारती, निर्मल शर्मा, प्रधान रामबरन चौहान, आलोक चंद्र यादव, तेज तिवारी, मोनू तिवारी, राकेश तिवारी, धर्मेंद्र वर्मा, विजेंद्र शर्मा, माधुरी सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

- प्रदीप कुमार यादव 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0