बांग्लादेश में नकला उपजिला समिति से 15 नेताओं ने दिया इस्तीफा

Aug 29, 2025 - 23:31
Sep 1, 2025 - 18:06
 0  0
बांग्लादेश में नकला उपजिला समिति से 15 नेताओं ने दिया इस्तीफा

ढाका। नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के अंदर बढ़ते विवाद के बीच शेरपुर जिले के नकला उपजिला समन्वय समिति से 15 नेताओं ने त्यागपत्र दे दिया है, इसमें पांच संयुक्त समन्वयक और 10 अन्य सदस्य शामिल हैं। इन नेताओं ने अपने सामूहिक त्यागपत्र की घोषणा नकला उपजिला में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में की है।

  प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेशनल सिटिजंस पार्टी (एनसीपी) उपजिला के मुख्य समन्वयक अयोग्य, अनैतिक और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य व्यक्ति हैं। इस संबंध में हमने आत्ममंथन के बाद सामूहिक रूप से उपजिला समन्वय समिति से इस्तीफा देने और पूरी समिति को अस्वीकार करने का निर्णय लिया है। संयुक्त समन्वयक मोमिनुल इस्लाम अरब ने बताया कि हमारे पांच संयुक्त समन्वयक और 10 सदस्यों ने इस्तीफा दिया है।

  इसकी मुख्य वजह यह है कि मुख्य समन्वयक अयोग्य व्यक्ति हैं। उन पर पिछले साल जुलाई में हुए प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के परिवारों से पैसे लेने का आरोप है। उनकी शैक्षणिक योग्यता भी अच्छी नहीं है। इन सभी आरोपों के कारण हमने त्योगपत्र दिया। गौरतलब है कि 10 अगस्त को एनसीपी की केंद्रीय संयोजक समिति के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन और उत्तरी क्षेत्र के मुख्य आयोजक सरजिस आलम ने 32 सदस्यीय नकला उपजिला समिति को मंजूरी दी थी। इसमें हुमायून कबीर आकाश को मुख्य समन्वयक, 10 को संयुक्त समन्वयक और 21 को सदस्य बनाया गया था।

  इस्तीफे को लेकर एनसीपी की शेरपुर जिला समिति के समन्वयक आलमगीर कबीर ने कहा कि मैंने इस्तीफे की खबर फेसबुक पर देखी। मैंने डिविजनल कमेटी से भी बात की है। जिला समिति बैठक कर मामले का मूल्यांकन करेगी और आगे का फैसला लेगी। गौरतलब है कि इसी वर्ष की शुरुआत में ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के विवादित छात्र नेता और पिछले साल जुलाई के विद्रोह के मुख्य समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने एनसीपी के गठन की घोषणा की थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0