राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Jan 8, 2026 - 20:38
Jan 20, 2026 - 10:12
 0  160
राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

प्रयागराज/अयोध्या अचल वार्ता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने जनवरी 2026 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्भ कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया को अत्यंत सरल एवं सुलभ बनाया है, जिससे विद्यार्थियों को आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

  उन्होंने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइनों के अनुरूप प्रवेश के लिए छात्रों को अपार आईडी, एबीसी आईडी तथा यूजीसी डेब आईडी अनिवार्य रूप से बनानी होगी। विश्वविद्यालय के दक्ष तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रवेश प्रणाली को पूर्णतः ऑनलाइन एवं उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया है, जिससे फॉर्म भरने की प्रक्रिया सहज हो गई है।

  कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप जनवरी 2026 सत्र में सभी प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है। डिजिटल क्रांति के इस युग में मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रवेश व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाना है।

  जनवरी 2026 सत्र में विश्वविद्यालय द्वारा कुल 64 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ किया गया है, जिनमें 24 परास्नातक, 6 स्नातक, 7 डिप्लोमा, 23 प्रमाण-पत्र तथा 4 जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। सभी स्नातक कार्यक्रमों में द्वितीय वर्ष से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित स्किल कोर्स प्रारम्भ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रथम वर्ष में संग्रहालय विज्ञान में डिप्लोमा, एम.ए. गृह विज्ञान तथा बी.सी.ए. कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं।

  क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. शशि भूषण राम त्रिपाठी ने सभी अध्ययन केन्द्रों को प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रमों की जानकारी हेतु क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा शिक्षार्थी सहायता पटल ऑनलाइन प्रारम्भ किया गया है। साथ ही क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या पर ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0