अयोध्या : बीएलओ ड्यूटी से कतराने वाले शिक्षकों पर कड़ी नजर, सर्विलांस सेल की कार्रवाई तेज

- बूथ लेवल अफसर ड्यूटी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, अब रिपोर्ट सीधे जिलाधिकारी को
अचल वार्ता,अयोध्या जिलों में मतदाता सूची के सुधार और निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर अब सर्विलांस सेल की पैनी नजर है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए हैं कि जो बीएलओ ड्यूटी लेकर फील्ड में नहीं उतर रहे, उनकी रिपोर्ट सीधे जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इससे ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
जानकारी के अनुसार सभी चार तहसीलों में 900 से अधिक बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। इनके कार्यों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। पर्यवेक्षक नियमित रूप से बीएलओ के कार्यों की जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता सूची का सत्यापन, नए मतदाताओं का पंजीकरण और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर पूरे हों। कई शिक्षक, जो बीएलओ के रूप में नियुक्त हैं, ड्यूटी से बचने या फील्ड में न जाने की शिकायतें सामने आई हैं। ऐसे में सर्विलांस सेल ने इनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएलओ को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करना होगा। लापरवाही पाए जाने पर निलंबन सहित कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पर्यवेक्षकों को नियमित रिपोर्टिंग और फील्ड पो गई है। सभी ने ड्यूटी पत्र संबंधित तहसीलों से ले लिया है। यदि कोई लापरवाही और शिकायत पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।"
- अश्वनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी बीएसए
What's Your Reaction?






