जानिए.... सनथ जयसूर्या और मुथैया मुरलीधरन का अनोखा रिकॉर्ड

- दोनों खिलाड़ियों ने साथ में खेले 400 से ज्यादा मैच पर नहीं की साथ में बल्लेबाजी
क्रिकेट का खेल अचरज और रोमांच का एक ऐसा संगम है, जिसे पूरी तरह से जानना लगभग असंभव है। ऐसा इसलिए कि क्रिकेट की दुनिया में दो नामचीन खिलाड़ियों के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज है, जिससे अधिकतर लोग अंजान है। बात की जा रही है श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और मुथैया मुरलीधरन की। जिन्होंने साथ में 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेला इसके अलावा चार वर्ल्ड कप में भी साथ रहे लेकिन कभी एक साथ बल्लेबाजी नहीं की।
श्रीलंका टीम यह जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे आगे है, दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए 94 टेस्ट मैच खेला। श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या और बेहतरीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने एक साथ 1996 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला। इस दोनों खि्लाड़ियों ने कुल चार वर्ल्ड कप साथ में खेला है।
What's Your Reaction?






