बैसाखी के सहारे दिखे ऋतिक रोशन, फैंस की चिंता पर खुद अभिनेता ने बताई सच्चाई
बैसाखी के सहारे दिखे ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी सेहत की सच्चाई बताई। जानिए क्यों उन्हें चलने में हुई परेशानी।
मुंबई, अचल वार्ता।
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन हाल ही में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल की बर्थडे पार्टी में जब बैसाखी के सहारे चलते नजर आए, तो उनके फैंस की चिंता बढ़ गई। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होते ही लोग उनकी सेहत को लेकर सवाल करने लगे। अब ऋतिक ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके बाएं घुटने में अचानक दर्द उभर आया था, जिसकी वजह से चलने-फिरने में परेशानी होने लगी। उन्होंने अपने खास अंदाज में लिखा कि उनके शरीर के हर हिस्से में मानो ‘ऑन/ऑफ’ बटन लगा हो, जो कभी भी काम करना बंद कर देता है।
ऋतिक ने मजाकिया अंदाज में लिखा,
“कभी मेरे बाएं पैर को बैसाखी की जरूरत पड़ती है, तो कभी बायां कंधा या दायां टखना अचानक एक्टिव हो जाता है या बंद हो जाता है। लगता है मेरे शरीर के हर हिस्से की अपनी अलग ही मर्जी है।”
अभिनेता ने इसे सिर्फ शारीरिक समस्या नहीं, बल्कि एक तरह की मनोदशा भी बताया। उन्होंने अपनी हालिया शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया। ऋतिक के मुताबिक, एक सीन में उनका डायलॉग था—
“क्या आप डिनर के लिए घर आना चाहेंगे?”
लेकिन हर टेक में उनकी जुबान ‘डिनर’ बोलने से मना कर रही थी। ऐसे में उन्होंने चतुराई से हर बार ‘डिनर’ की जगह ‘लंच’ कहना शुरू कर दिया।
ऋतिक ने बताया कि पहली बार गलत शब्द निकलने पर उन्हें खुद हैरानी हुई, लेकिन जब वही गलती दोबारा हो गई तो उन्होंने सलमान खान स्टाइल में हाथ उठाकर रीटेक का इशारा किया, ताकि इसे एक छोटी सी चूक बताया जा सके।
अपने पोस्ट में ऋतिक रोशन ने अपनी शारीरिक परेशानियों को हल्के-फुल्के, ईमानदार और आत्मस्वीकृति वाले अंदाज में पेश किया, जिससे फैंस को भी राहत मिली। गौरतलब है कि बीते शनिवार को बैसाखी के सहारे चलते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
ऋतिक रोशन अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1