प्रतापगढ़ : मुस्लिम समुदाय की बिटिया के लिए रक्तदान करने पहुंचे

"युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने प्रतापगढ़ में मुस्लिम समुदाय की जरूरतमंद बेटी के लिए रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की। जात-पात से ऊपर उठकर युवाओं ने मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण दिया।"

Sep 7, 2025 - 11:50
Sep 7, 2025 - 11:59
 0  3
प्रतापगढ़ : मुस्लिम समुदाय की बिटिया के लिए रक्तदान करने पहुंचे
प्रतापगढ़ : मुस्लिम समुदाय की बिटिया के लिए रक्तदान करने पहुंचे
  • युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने पेश की इंसानियत की मिसाल 
  • जरूरत मंद मुस्लिम समुदाय की बेटी को डोनेट किया रक्त

 

प्रतापगढ़/अमरगढ़, अचल वार्ता। युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन रजि. भारत के पदाधिकारियों ने जात-पात, भेदभाव से ऊपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। हुआ यूं कि अमरगढ़ बाजार के मुस्लिम परिवार के बिटिया को रक्त की आवश्यकता थी, लेकिन परिवार इसकी व्यवस्था करने के लिए बेहद परेशान था, ऐसे में बिटिया के परिवार को संगठन के प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष का नंबर मिला।

  हालांकि संपर्क करने के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष पवन त्रिगुणायत ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी। इसी परिणाम था कि सुल्तानपुर जिले की युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम के पदाधिकारी सतीश मिश्रा और प्रतापगढ़ से अंकुर बरनवाल ने बिटिया के लिए जौनपुर पहुंचकर रक्तदान किया। सतीश मिश्रा सुल्तानपुर से जौनपुर के यश हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किया।

 सतीश मिश्रा ने बताया कि बिटिया के लिए रक्तदान करके बहुत खुशी हुई बिटिया के परिवार वालों के द्वारा जो प्यार ,सम्मान,धन्यवाद मिला वह बया नहीं कर सकते। सतीश मिश्रा ने बताया की हर व्यक्ति को जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

  राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि में भारतीय सेना में अपनी सेवा बॉर्डर पर देश के लिए दे रहा हूं और आज युवाओं को समाज के प्रति जागरूक और वफादार, मददगार बना कर एक नई दिशा के साथ समाज और देश को एक नया संदेश भी दे रहा हूं, हालांकि यह तभी संभव है, आप सभी का सहयोग और समर्थन मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0