Film Haq Review: यामी गौतम की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं आलिया भट्ट, इंस्टाग्राम पर खुद को बताया फैन
यामी गौतम की दमदार परफॉर्मेंस पर आलिया भट्ट फिदा, इंस्टाग्राम पर खुद को बताया फैन। फराह खान ने भी यामी और इमरान हाशमी की जमकर तारीफ की।
Alia Bhatt Praises Yami Gautam: ‘हक’ में यामी की एक्टिंग को बताया अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस
मुंबई, अचल वार्ता। हाल ही में रिलीज हुई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की दमदार अदाकारी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों को भी प्रभावित किया है। फिल्म देखने के बाद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर यामी की खुलकर तारीफ की और खुद को उनकी फैन बताया।
Alia Bhatt Instagram Story: यामी गौतम को बताया ‘क्वीन’
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि ‘हक’ यामी गौतम की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है।
आलिया ने यामी को “क्वीन” बताते हुए उनके अभिनय, मेहनत और समर्पण की जमकर सराहना की।
आलिया ने लिखा,
“क्वीन यामी गौतम, आपकी ‘हक’ में परफॉर्मेंस जबरदस्त है। आपकी कला ने हर मोड़ पर मेरा दिल जीत लिया। आपने अपने किरदार में इतनी गहराई और प्रामाणिकता दिखाई कि मैं आपकी कायल हो गई।”
‘मैं आपकी फैन हूं’ – आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने आगे लिखा कि वह हमेशा यामी के नए काम का इंतजार करती हैं।
उन्होंने कहा,
“जैसा कि मैंने आपको फोन पर भी बताया, मैं हमेशा आपका नया काम देखने के लिए उत्साहित रहती हूं। मैं आपकी फैन हूं। ‘हक’ की सफलता के लिए ढेर सारी बधाई।”
आलिया ने यह भी कहा कि वह यामी की कला का हमेशा सम्मान करती हैं और उनका काम उन्हें बेहद पसंद है।
Film Haq को मिल रही इंडस्ट्री से तारीफ
फिल्म ‘हक’ ने न केवल दर्शकों बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के सहकर्मियों को भी खासा प्रभावित किया है।
आलिया भट्ट के अलावा कई अन्य सेलेब्रिटीज ने भी यामी गौतम और फिल्म की टीम की तारीफ की है।
Farah Khan Praises Yami Gautam and Emraan Hashmi
फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर यामी गौतम और इमरान हाशमी की तारीफ करते हुए लिखा,
“यामी, आप हर अवॉर्ड लेने के लिए तैयार हो जाइए। आपकी परफॉर्मेंस अद्भुत है। यह इमरान हाशमी की भी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है।”
Film Haq: दमदार कहानी और शानदार अभिनय की चर्चा
कोर्टरूम ड्रामा ‘हक’ अपनी मजबूत कहानी और कलाकारों की सशक्त परफॉर्मेंस के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई है। यामी गौतम की एक्टिंग को उनके करियर का नया माइलस्टोन माना जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0