बीएसएनएल ने शुरू की 4जी मोबाइल सेवा

नई दिल्ली। बीएसएनएल ने शुक्रवार को 4जी नेटवर्क की शुरुआत की घोषणा की। बीएसएनएल की ओर से एक बयान में कहा गया है कि यह सेवा एक साझेदार के नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। बताया गया कि दिल्ली में 4जी की यह शुरुआत '4जी-एज-ए-सर्विस' मॉडल पर आधारित है, इसमें हम एक साझेदार के नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं। इससे 4जी सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर बीएसएनएल सिम के साथ ग्राहकों को 4जी का कवरेज मिलेगा।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा दिल्ली के नए ग्राहक बीएसएनएल 4जी को वॉइस और हाई-स्पीड डेटा के लिए उपयोग कर सकते हैं। कहा कि हम 4जी-एज-ए-सर्विस मॉडल का उपयोग कर रहे हैं जिससे पूरे शहर में तुरंत कवरेज मिल सके, जबकि हम अपनी खुद की नेटवर्क व्यवस्था भी बना रहे हैं।
What's Your Reaction?






