रेड कार्पेट पर हुआ भूटान के प्रधानमंत्री दाशों शेरिंग टोबगे का स्वागत
भूटान के प्रधानमंत्री दाशों शेरिंग टोबगे अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। वे इस पवित्र स्थल पर आने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री बने। दौरे का उद्देश्य पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देना है।
अचल वार्ता,अयोध्या। शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री दाशों शेरिंग टोबगे अयोध्या पहुंचे। यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका स्वागत रेड कार्पेट पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। भूटान के प्रधानमंत्री यहां रामलला का सपरिवार दर्शन करेगे और मंदिर निर्माण की बारीकियों से परिचित होगें। अयोध्या के पर्यटन के विकास को देखते हुए भूटान के प्रधानमंत्री के दौरे को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह किसी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो रामलला का दर्शन करेगें। वह डेढ़ बजे तक अयोध्या में प्रवास करेंगे।
What's Your Reaction?






