अम्बेडकर नगर: शिवचरित्र एवं शिव विवाह प्रसंग पर कथा व्यास का अद्भुत वर्णन
अलापुर अंबेडकर नगर क्षेत्र के वाभनपुर ग्राम में चल रही श्री राम कथा के दौरान कथावाचक ने शिवचरित्र एवं शिव विवाह प्रसंग को श्रोताओं को सुनाकर मंत्र मुग्ध किया। मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी व जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि अपने जीवन को संतुलित और सुखी बनाने के लिए भक्ति मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कथा का मुख्य बिंदु:
शिव चरित्र: कथावाचक ने मां पार्वती के जन्म, कामदेव के भस्म होने और भगवान शिव द्वारा विवाह के लिए सहमत होने की कथा सुनाई।
राजा दक्ष प्रजापति का अपमान: राजा दक्ष प्रजापति ने भगवान शंकर का अपमान करने के लिए महायज्ञ का आयोजन किया था, जिसमें उसने भगवान शिव को छोड़कर समस्त देवताओं को आमंत्रण भेजा था।
सती का आत्मदाह: भगवान शंकर के मना करने के बाद भी सती अपने पिता के घर चली गईं और पिता द्वारा भगवान शंकर के अपमान पर सती ने हवन कुंड में कूदकर खुद को अग्नि में समर्पित कर दिया।
शिव-पार्वती का विवाह: कथावाचक ने शिव-पार्वती के विवाह को समर्पण, भक्ति और संयम का प्रतीक बताया।
कथा का संदेश:
अपमान का परिणाम: कथावाचक ने कहा कि किसी को अपमानित करने का उद्देश्य नहीं करना चाहिए, अन्यथा वह आयोजन कभी सफल नहीं होगा।
भक्ति मार्ग: श्रोताओं को अपने जीवन को संतुलित और सुखी बनाने के लिए भक्ति मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि:
अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ,जिला मंत्री विनय पांडे, जिला मंत्री पंकज वर्मा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0