अम्बेडकर नगर: खेंवरा में खड़ंजा निर्माण में मानकों की अनदेखीः घटिया ईंटों का उपयोग, साइट बोर्ड भी नहीं; ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

Aug 24, 2025 - 18:05
Aug 24, 2025 - 19:37
 0  114
अम्बेडकर नगर: खेंवरा में खड़ंजा निर्माण में मानकों की अनदेखीः घटिया ईंटों का उपयोग, साइट बोर्ड भी नहीं; ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

अम्बेडकरनगर, अचल वार्ता। जिले के विकासखंड कटहरी के ग्राम पंचायत खेंवर के ग्राम सभा मानापारा गांव में सरकारी खडंजे के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का मामला सामने आया है। गांव के आशाराम के घर से अंकित डाक्टर के घर तक बन रहे खड़ंजे में निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है।

 मीडिया टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। खंडंजे के निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण में पीली और अधपकी ईंटों का प्रयोग हो रहा है सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार खड़ंजा निर्माण में केवल पक्की और उच्च गुणवत्ता वाली ईंटों का उपयोग अनिवार्य है।

  निर्माण स्थल पर साइट बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे कार्य की पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम प्रधान की मिली भगत स्पष्ट हो रही है। ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के प्रयोग पर आपत्ति जताई है। बन रहे खड़ंजे निर्माण में इंटरलॉकिंग का कार्य भी नहीं किया गया है जिससे बारिश में खड़ंजे का दोस्त होना तय हो सकता है ग्रामीणों का आरोप है वर्तमान प्रधान द्वारा कोई भी कार्य निर्माता अनुसार नहीं कराया गया है

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0