श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया पूर्व मंत्री आजम खान का जन्मदिन

- जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में हुआ रक्तदान, पार्टी कार्यालय पर काटा गया केक, सभी ने निष्ठा और सम्मान किया व्यक्त
अचल वार्ता,अयोध्या। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान के माध्यम से समाजसेवा का संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आजम खान के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया। इस नेक कार्य ने समाज में एकता और सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया।
वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन और आजम खान के नुमाइंदे शादाब खान ने केक काटकर उत्सव को यादगार बनाया। समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आजम खान के योगदान को सराहा और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। यह आयोजन न केवल उनके जन्मदिन का उत्सव था, बल्कि समाजवादी विचारधारा और सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आजम खान के नेतृत्व में पार्टी के लिए उनके प्रयासों को याद किया।इस मौके पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर, फरीद कुरैशी, शमशाद अहमद, राजकुमार यादव, अनस खां, महानगर अध्यक्ष अर्पणा जायसवाल, प्रख्यात शायर अली सईद खान, मोहम्मद सुहैल, वसी अहमद समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






